inspirational quotes In Hindi With Pictures For Success
Quotations are a important motivational tool, and presumably the stylish way to inspire others is by quoting people who have achieved success.
We all need some alleviation from time to time and that's why I've decided to partake the stylish inspirational picture quotations for 2015 that will help contribute to your success.
Let these motivational images help you fantasize the greatness that's within you! Let it out and show the world!
Please do n’t forget to partake the provocation with your musketeers and family..
![]() |
अगर तुम उस वक्त मुस्कुरा सकते हो जब तुम पूरी तरह से टूट चुके हो तो यकीन मानिए दुनिया में तुम्हें कोई तोड़ नहीं सकता |
मूर्खो से तारीफ सुनने से बेहतर
बुद्धिमान की डांट सुनना होता है
भीड़ से कुछ अलग करो
तभी लोग आपको देखेंगे।
तुम्हारा समय सिमित हैं इसलिए इसे
किसी और की जिंदगी जी कर व्यर्थ मत करो
![]() |
इस दुनिया में असंभव कुछ नहीं "हम वह सब कुछ कर सकते हैं जो हम सोच सकते हैं" और हम वह सब सोच सकते हैं जो आज तक हमने सोचा नहीं |
निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को न छोड़े
क्योंकि लक्ष्य प्राप्त होते ही निंदा करने वालो की राय बदल जाती है
जब सारी दुनिया कहती है हार मान लो, तब दिल धीरे से कहता है कि एक बार और कोशिश कर लो क्योंकि आप ही इस काम को कर सकते हो।
![]() |
सोच अच्छी होनी चाहिए क्योंकि नजर का इलाज तो मुमकिन है पर नजरिए का नहीं |
उड़ान तो भरना है।
चाहे कई बार गिरना पड़े
सपनों को पूरा करना है
चाहे खुद से भी लड़ना पड़े
कोई भी लक्ष्य इंसान के संघर्ष से बड़ा नहीं
हारा वही जो लड़ा नहीं
![]() |
कल तू चला गया कल तो चला गया आने वाला कल अभी आया नहीं आने वाला कल अभी बाकी है आने वाला कल अभी बाकी है हमारे पास केवल आज है इसलिए आओ आज से ही शुरुआत करते हैं |
रास्ते कभी खत्म नहीं होते बस लोग हिम्मत हार जाते है
तैरना सीखना है तो पानी में उतरना पड़ेगा यूं
किनारे पर बैठकर कोई गोताखोर नहीं बनता
जब तक काम हो ना जाये वो असंभव लगता है.
शिक्षा सबसे सशक्त हथियार है
जिससे दुनिया को बदला जा सकता है
आपका जन्म
गौरवशाली कार्य करने के लिए हुआ है
अपने आपको
कभी भी छोटा नहीं समझें
तक़दीर बदल जाती है, जब ज़िन्दगी का हो कोई मक़सद ..!
वरना उम्र कट जाती है, तक़दीर को इल्ज़ाम देते देते
जो चाहो वो हर बार मिल जाए तो
जिन्दगी और ख्वाब
में फर्क क्या रह जाएगा
डर बिना उम्मीद के नहीं हो सकता
और उम्मीद बिना डर के
मेहनत इतनी करो कि किसमत भी बोल उठे,
ले बेटा ये तो तेरा हक है |
जब तक आप अपनी समस्याओं और कठिनाइयों की वजह दुसरो को मानते हैं
तब तक आप अपनी समस्याओं और कठिनाइयो को मिटा नही सकते हैं।
मैदान से हारा हुआ इंसान तो फिर से जीत सकता है लेकिन
मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता इसलिए मन से कभी हार मत मानना
जो भी चाहे अपनी अंतरात्मा की आवाज़ सुन सकता है. वह सबके भीतर है.
![]() |
किसी का सरल स्वभाव उसकी कमजोरी नहीं होता हैं.""संसार में पानी से सरल कुछ भी नहीं हैं ....किन्तु उसका बहाव बड़ी से बड़ी चट्टान के भी टुकड़े कर देता हैं"" |
![]() |
कभी हारने का इरादा हो |
![]() |
मिल सके आसानी से, उसकी ख्वाहिश किसे है, जिद तो उसकी है, जो मुकदर में लिखा ही नहीं है. |
![]() |
बुरे वक्त को भूल जाए,"मगर बुरे वक्त से मिला सबक हमेशा याद रखें" |
![]() |
कभी मायूस मत होना मेरे दोस्त, "जिंदगा कहीं से भी अचानक अच्छा मोड़ ले सकती है" |
0 comments :
Post a Comment