30 motivational quotations in hindi for success
success quotations for scholars motivational studies for scholars in hindi motivational quotations for scholars to study hard motivational quotations.
Hindi Motivational Quotes Images – Who would n’t like to save and partake some motivational quotations when nearly everyone in the world is battling a different kind of situation? With your one- life quotation, someone might feel a little better. Plus, you'll also feel a bit more energetic when you read commodity positive about life. Chancing good quality life quotes in Hindi images can be a little delicate. You might not like average quotations.
You can visit our website for reasonable and important life quotations in Hindi images. We've got a lot of variety, so whenever you feel a little bit down, you can read commodity that would give you a little energy boost up.
बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों
लेकिन उनका लगातार बरसना
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है,
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं
आप सफलता तब तक नहीं प्राप्त कर सकते
जब तक आप में असफल होने का साहस न हो…!!
खुद में वो बदलाव लाईये
जो आप दूसरों में देखना चाहते हैं
त्याग के बिना कुछ भी पाना
संभव नहीं है क्योंकि
एक सांस लेने के लिए भी पहली सांस
छोड़नी पड़ती है।
लोग चाहते हैं कि आप बेहतर करें, लेकिन
वो कभी नहीं चाहते कि आप उनसे बेहतर करें…!!
ज़िन्दगी में तकलीफ कितनी भी हो कभी हताश मत होना
क्योंकि धूप कितनी भी तेज़ क्यों न हो समंदर कभी सुखा नहीं होता !!
परिवर्तन कभी भी पीड़ादायक नहीं होता
केवल परिवर्तन का विरोध पीड़ादायक होता है।
अगर आप सूरज की तरह चमकना चाहते हो
तो पहले सूरज की तरह जलो
खुद पर विजय प्राप्त करना
लाखों शत्रुओं पर विजय पाने से बेहतर है।
जो व्यक्ति निरन्तर शोक करते रहते है
उन्हें जीवन में कभी सुख नहीं मिलता I
बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता
दोस्तों कुदरत चिड़िया को खाना
जरूर देता है , लेकिन घोसले में नहीं।
जीवन लंबा होने के बजाय महान होना चाहिए।
अगर लोग आपके सपनो पर नहीं हस रहे हैं
तो समझ जाना आपके सपने बहुत छोटे हैं
यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा
जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा
ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी
इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा.
दोस्तों नशा करना है तो मेहनत का करो न ,
फिर बीमारी भी आपको कामयाबी की लगेगी।
जीवन में कभी भी
किसी को बेकार ना समझे क्योंकि
बंद पड़ी घड़ी भी
दिन में दो बार सही समय को बताती है
दोस्तों यदि सब कुछ खोकर भी आपमें कुछ करने की हिम्मत है, तो समझ लीजिए कि आपने कुछ नहीं खोया।
आप ईश्वर में तब तक विश्वास नहीं कर पाएंगे जब तक आप अपने आप में विश्वास नहीं करते
दुनिया का उसूल हैं
जबतक काम हैं तबतक तेरा नाम हैं
वरना दूर से ही सलाम हैं
हौसले बुलंद कर रास्तों पे चल दे… तुझे तेरा मुकाम मिल जायेगा , बढ़ कर अकेला तू पहल कर देखकर तुझको… काफिला खुद बन जायेगा
आज तुझ पर हंस रहे हैं जो लोग
वही लोग कल को तेरा गुणगान करेंगे
कर के दिखा दे कोई कमाल
तो तुझ पर सब अभिमान करेंगे
0 comments :
Post a Comment