hindi inspirational quotes about life and struggles मोटिवेशनल कोट्स in hindi
Looking for Alleviation? For over 20 times we have collated the veritably stylish Inspirational quotations we can find to appreciatively enhance your life and well being. We want to help you move along your path to success and that means espousing the right mind set every day! If you read these quotations regularly, it helps ameliorate your station, outlook and positivity.
And let me tell you, being more positive has a important salutary goods on our good over time. Believe me, I know! So I hope that you take these uplifting and inspirational words to heart. May they motivate you to be the stylish that you can be!
![]() |
आपको अकेले ही लड़नी पड़ेगी "जिन्दगी की लड़ाई लोग सिर्फ तसल्ली देते हैं साथ नहीं" |
दर्द, गम, डर जो भी है बस तेरे अंदर हैं,
खुद के बनाये पिंजरे से निकल कर देख,
तू भी एक सिकंदर हैं.
![]() |
किसी व्यक्ति की मदद करके आप दुनिया तो नहीं बदल सकते "लेकिन उस व्यक्ति की दुनिया जरूर बदल सकते है ।" |
लूट लेते हैं अपने ही,
वरना गैरों को कहा पता,
इस दिल की दीवार कहाँ से कमज़ोर हैं.
![]() |
अगर आप यह सोच के कुछ नहीं कर रहे कि "लोग क्या कहेंगे" तो आप जीवन की पहली परीक्षा में हार गए। |
जिंदगी में आप कितनी बार हारे,
ये कोई मायने नहीं रखता,
क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं!
![]() |
6 महीनों का फोकस और कठिन परिश्रम "आपको जिंदगी में दूसरों से 5 साल आगे ले जा सकता है" |
ज़िन्दगी की कठनाइयों से भाग जाना आसान होता है,
जिंदगी में हर पहलू इम्तेहान होता है,
डरने वालो को नही मिलता कुछ ज़िन्दगी में,
लड़ने वालों के कदमो में जहांन होता है.
![]() |
"नेतृत्व करने का मतलब लोगों को सही रास्ता दिखाना होता है".... ना की उन पर राज करना ! |
बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों,
लेकिन उनका लगातार बरसना,
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है,
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी,
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं.
![]() |
जिंदगी में तोता नहीं, बाज़ बनिये! "क्योंकि तोता बोलता बहुत है लेकिन उड़ता बहुत कम है,"..... जबकि बाज़ शांत रहता है लेकिन आसमान छूने की ताकत रखता है. |
अजीब दस्तूर है ज़माने का,
अच्छी यादें पेनड्राइव में
और बुरी यादें दिल में रखते है.!
मैं वो खेल नहीं खेलता,
जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्योंकि जीतने का मजा तब हैं,
जब हारने का रिस्क हो.
![]() |
तब तक कमाओ जब तक महंगी चीजें सस्ती ना लगने लगे ""चाहे वह सम्मान हो या सामान"" |
यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा,
जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा,
ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी,
इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा.
![]() |
आज आप समय का सही उपयोग कर रहे हो तो "आने वाले 5 साल बाद आप खुद एक ब्रांड होंगे" |
पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए,
क्यूंकि शाबासी और धोखा,
दोनों पीछे से ही मिलते हैं.
![]() |
जीवन की हर समस्या ट्रैफिक की लाल बत्ती की तरह होती है यदि हम थोड़ी देर प्रतीक्षा कर लें तो वह हरी हो जाती है "इसलिए धैर्य रखें कोशिश करें क्योंकि समय बदलने में देर नहीं लगती है" |
जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं,
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी.
![]() |
कुछ भी नया करने में संकोच मत करो यह मत सोचो कि हार होगी "हार तो कभी नहीं होती या तो जीत मिलेगी या सीख मिलेगी" |
जीवन में गिरना भी अच्छा है,
औकात का पता चलता है,
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को,
तो अपनों का पता चलता है.
![]() |
"विकल्प बहुत मिलेंगे रस्ता भटकाने के लिए" "संकल्प एक ही काफी है मँजिल पाने के लिए" |
![]() |
उतर चढाव के बाद भी अगर कोई इंसान आपका साथ नहीं छोड़ता "तो उस इंसान की कदर हमेशा करो" |
![]() |
जिंदगी का एक मंत्र याद कर लो, में तब तक कोशिश करूंगा जब तक मैं जीत नहीं जाता। |
![]() |
हम लोगो के पीछे भागते है, खुद की काबिलियत को छोड़ कर "इसलिए लोग हमें छोड़ देते है,बेवकूफ समझ कर" |
![]() |
"हर दिन एक टारगेट सेट करो" और उससे पूरा करने में पूरा दिन लगा दो "कुछ सालो बाद आपकी गिनती भी महान लोगो में होने लगेगी।" |
![]() |
इतिहास में उन्ही का नाम लिखा जाता है, "जो कठिनाइयों के बीच रहकर भी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की क्षमता रखते है " |
![]() |
इतनी मेहनत करो कि एक दिन आपका स्कूल "आपको मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करे।" |
0 comments :
Post a Comment