Motivational Quotes in Hindi
To achieve success, you have to use each day as an opportunity to enhance, to be better, to get a bit bit closer to your goals. It might sound like numerous work—and with a busy agenda, subsequent to not possible.
But the pleasant element is, the greater you accomplish, the more you’ll need to do, the higher you’ll want to attain. So as long as you have got the hunger for success, you will constantly have the strength inside you to attain it.
"मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो !
कि सफलता शोर मचा दें ."
"अगर ना हो संघर्ष और
ना हो तकलीफ
तो क्या मज़ा है जीने में ,
बड़े बड़े तूफान थम जाते है
अगर आग लगी हो सीने में।"
"जिंदगी में जो भी हासिल करना हो,
उसे वक़्त पर हासिल करो,
क्यूंकि, जिंदगी मौके कम
और धोके ज्यादा देती हैं..!"
"नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले
बदल देते हैं
और कामयाब लोग अपने फैसले से पूरी दुनिया
बदल देते हैं "
"अपने हौसलों को ये मत बताओ कि तुम्हारी परेशानी कितनी बड़ी है , बल्कि अपनी परेशानी को ये बताओ कि तुम्हारा हौसला कितना बड़ा है।"
"सफलता हमारा परिचय ,
दुनिया को करवाती है |
और असफलता हमें दुनिया का परिचय, करवाती है |"
ज़रूरी यह है कि आप किस उम्र की सोच रखते हो "
"दोस्तों नियत अच्छी हो और मेहनत सच्ची हो तो कामयाबी जरूर मिलती हैं।"
"इंतजार करना बंद करो
क्योंकि सही समय कभी नहीं आता "
"कोई भी महान व्यक्ति अवसरों की कमी के बारे में शिकायत नहीं करता |"
"अकेले ही लड़नी होती हैं ज़िन्दगी की लड़ाई
क्योकि लोग सिर्फ तसल्ली देते हैं साथ नही।"
"ज़्यादातर लोग उतने ही ख़ुश रहते हैं
जितना वो अपने दिमाग़ में तय कर लेते हैं"
"क्रोध के समय थोड़ा रुक जाएं,
और गलती के समय थोड़ा झुक जाएं,
तो दुनिया की सब समस्याएं हल हो जाएगी"
"ज़िन्दगी में तकलीफ कितनी भी हो कभी हताश
मत होना
क्योंकि धूप कितनी भी तेज़ क्यों न हो समंदर
कभी सुखा नहीं होता"
"बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों
लेकिन उनका लगातार बरसना
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है,
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं"
"आप सफलता तब तक नहीं प्राप्त कर सकते जबतक आप में असफल होने का साहस न हो…!!"
"खुद में वो बदलाव लाईये
जो आप दूसरों में देखना चाहते हैं"
"त्याग के बिना कुछ भी पाना
संभव नहीं है क्योंकि
एक सांस लेने के लिए भी पहली सांस
छोड़नी पड़ती है।"
"लोग चाहते हैं कि आप बेहतर करें, लेकिन वो कभी नहीं चाहते कि आप उनसे बेहतर करें…!!"
"ज़िन्दगी में तकलीफ कितनी भी हो कभी हताश
मत होना
क्योंकि धूप कितनी भी तेज़ क्यों न हो समंदर
कभी सुखा नहीं होता !!"
0 comments :
Post a Comment